मेवात में खुले धार्मिक स्थल, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने जारी की गाइडलाइन

अनलॉक-1 के तहत सोमवार से मेवात के सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले को ध्यान में रखते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद फिरोजपुर झिरका ईकाइ की एक बैठक मौलाना कमरुदीन की सदारत में संपन्न हुई। बैठक में मौलाना रहमुदीन कालाखेड़ा ने मस्जिदों व मकातिबों के मुताल्लिक के संदर्भ में जरुरी हिदायतें जारी करते हुए क्षेत्र की आवाम से अपील की है कि वो सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी से इलाके को महफूज रखें।

बैठक में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरफ से एक गाइडलाइन भी जारी की गई, जिसमें लोगों से उनका पालन करने की अपील की गई। करीब 75 दिनों बाद सोमवार को प्राचीन पांडव कालीन झीर मंदिर के कपाट खोल दिए गए, वही शिव मंदिर के प्रधान अनिल गोयल ने बताया कि मंदिर के प्रांगण में काम कर रहे सफाई कर्मियों ने पूरे मंदिरों की साफ सफाई की और सैनिटाइजर किया शिवालय में सभी देवी देवताओं के पोशाक पहनाए गए और चंदन आदि लगाकर पूजा अर्चना करके भोलेनाथ को सजाया और चंदन लगाया गया और मंदिर में लोगों का तांता भी लगा रहा, जिसमें पहले की तरह जल अभिषेक करने आए भक्तों के लिए जयघड़ का भी इंतजाम किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f4IW6V

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ