10 करोड़ लोग संक्रमित होकर ठीक भी हो चुके, संक्रमण की दर ग्रामीण इलाकों में शहरों से आधी

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार देश में अभी साढ़े 62 लाख कोरोना मरीज हैं, जबकि सरकार के ही सीरो सर्वे में 10 करोड़ मरीज होने का अनुमान लगाया गया है। आईसीएमआर ने 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच 21 राज्यों के 70 जिलों में सीरो सर्वे किया। इसमें सामने आया कि 18 साल से ज्यादा उम्र के 7.1% लोगों (करीब 10 करोड़) में कोरोनावायरस के विरुद्ध एंटीबॉडी विकसित हो चुके हैं। ऐसा तभी होता है, जब व्यक्ति को संक्रमण होता है।

कुल 29,082 लोगों पर किए गए सर्वे में 10 साल से ऊपर के लोगों को शामिल किया गया। 10 से 18 साल की उम्र के 6.6% लोगों में एंटीबॉडी मिले। अध्ययन में सामने आया कि झुग्गियों में 15.6%, शहरी इलाकों में 8.2% और ग्रामीण इलाकों में 4.4% लोगों में एंटीबॉडी पाए गए। इसके आधार पर अनुमान लगाया गया कि अभी देश की 93% आबादी संक्रमण से बची हुई है। इससे पहले 11 मई से 4 जून के बीच देशभर में पहला सीरो सर्वे किया गया था। उसमें महज 0.73% (करीब 1 करोड़) लोगों में एंटीबॉडी पाए गए थे। उस समय सरकारी रिकॉर्ड पर सिर्फ डेढ़ लाख मरीज थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100 million people infected and cured, the rate of infection is half of the cities in rural areas


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3SYKo

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ