1962 से बंद गरतांग गली बनेगी पर्यटन स्थल

तस्वीर में दिखाई दे रहा लकड़ियों से बना रास्ता उत्तरकाशी की गरतांग गली है। कभी इसी रास्ते से भारत-चीन व्यापार होता था। 1962 तक भी भारत-तिब्बत के बीच इस रास्ते से व्यापार होता था, लेकिन उसके बाद से यह बंद है। नेलांग वैली में स्थित गरतांग गली ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध है। देश-विदेश के सैलानी यहां आते हैं।

सरकार अब इसे पर्यटन के लिहाज से विकसित करने जा रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। हाल ही में सरकार ने 35 लाख रुपए की लागत से गरतांग गली की मरम्मत का काम शुरू किया है और साल के अंत तक यह मार्ग तैयार हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो- तिलक सोनी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36WFMkP

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ