दीवाली और छठ पर्व के दौरान स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने वाली है। दीवाली और छठ पर्व के दौरान 350 से अधिक ट्रेन चलने की संभावना है। इतनी भीड़-भाड़ में कोरोना संक्रमण के दौरान रेलवे के सामने कोरोना का संक्रमण रोकने की बड़ी चुनौती है।
इसे देखते हुए दिल्ली मंडल के अधिकारियों ने दिल्ली के रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर कोरोना से यात्रियों को बचाने के लिए तैयारी शुरू करते हुए आधुनिक पैडल (पैर) से चलने वाले डिसपेंसर लगाने का काम शुरू कर दिया है।
दिवाली को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ने पर यात्रियों की भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्राउड मैनेजमेंट के लिए भी दिल्ली मंडल के अधिकारियों ने माथा पच्ची शुरु कर दिया है। भीड़ भाड़ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियम पालन करने के लिए आने वाली चुनौतियों व उसके समाधान के लिए अधिकारियों ने समीक्षा रिपोर्ट तैयार करना शुरु कर दिया है। छठ पर 200 विशेष ट्रेन चलाने के लिए मंडल स्तर पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
इन स्टेशनों पर लगाए गए है डिसपेंसर
नई दिल्ली व हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1, पुरानी दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 जिन स्टेशनों पर अधिक भीड़ है वहां यह लगाए गए हैं। कोरोना के बाद भी संक्रमण से बचाव व स्वच्छता बनाए रखने में यह मदद करेंगे। इन डिसपेंसर में पानी का कनेक्शन दिया गया है।
कंटेनर में हैंड वॉश भरकर रखा जाता है। इसे छूने की जरूरत नहीं पड़ती। डिसपेंसर के नीचे नारंगी व नीले रंग के दो पैडल हैं। नारंगी को पैर से दबाने से साबुन व नीला को दबाने से पानी निकलता है।
कोरोना संक्रमण के दौरान इस बात की आवश्यकता थी कि डिसपेंसर टच लेस हो। पैडल से चलने वाली इस डिसपेंसर से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है। इस डिसपेंसर को उत्तर रेलवे में जरूरत के आधार पर स्टेशनों पर लगाया जाएगा।
दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Spqxs2
0 टिप्पणियाँ