कमला मार्केट इलाके में जीबी रोड पर एक युवक की हत्या और हत्या के प्रयास मामले में दोनों आरोपी अरेस्ट कर लिए गए हैं। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के पकड़े जाने से दो आपराधिक केस सुलझा लिए गए हैं। आरोपियों की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी राहत अली (19) व गौतमपुरी निवासी फरदीन (21) के तौर पर हुई। पुलिस ने बताया अनिरुद्ध कुमार यादव ने पांच अक्टूबर को अपने दोस्त अमन के साथ करावल नगर स्थित अंकल के घर जाने का प्लान बनाया। दोनों आईटीओ मिले, जिसके बाद वे जीबी रोड़ पहुंच गए।
अनिरुद्ध पास की झाड़ियों में टॉयलेट करने चला गया, तभी एक बदमाश ने अमन का मोबाइल छीन लिया। अमन ने शोर मचा इस बदमाश को पकड़ उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान उसके दूसरे साथी ने मौके पर पहुंच अमन के ऊपर पीछे से चाकू से हमला कर दिया। अनिरुद्ध उसे बचाने के लिए पहुंचा तो उसे भी चाकू मार कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Leifn
0 टिप्पणियाँ