उपहार के नाम पर सवा तीन लाख की धोखाधड़ी, दो पर केस दर्ज

युवती की एक साइट पर बनी आईडी पर बातचीत करने व उपहार देने की एवज में लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने फेड्रिक व सोनिया नामक दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी यादराम के अनुसार कृष्णा कॉलोनी की सपना रावत ने शिकायत दर्ज कराई है कि 13 अगस्त को फेड्रिक एंटोनियो नाम के व्यक्ति ने मोबाइल में एक साइट पर बनी उसकी आईडी पर मैसेज कर बातचीत की और नंबर एक्सचेंज कर लिया।

उक्त व्यक्ति ने कहा तुम्हारे लिए एक ब्रेसलेट खरीदा है। वह जहाज से पोलैंड से फिनलैंड जा रहा है। इसलिए वह प्रोटो काल्स के कारण उपहारों को साथ नहीं ले जा सकता। उसने कहा उपहार कोरियर कर दिया है। 18 अगस्त को सोनिया नाम की महिला ने कस्टम क्लीयरेंस एजेंट के रूप में सूचना देकर कहा कि आपके लिए फेड्रिक एंटोनियो द्वारा पोलैंड से एक पार्सल भेजा गया है।

आपको कस्टम शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। इसकी एवज में पीडि़ता से नेट बैंकिंग के जरिए 3 लाख 25 हजार रुपए ले लिए। लेकिन किसी प्रकार का उसे कोई उपहार नहीं मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jnAm5E

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ