दिल्ली सरकार रानीखेड़ा में 150 एकड़ भूमि पर उच्च तकनीक वाला बिजनेस पार्क का निर्माण करेगी, जो हवाई अड्डे से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) को निर्धारित समय में काम पूरा करने का निर्देश दिया।
अपनी तरह के पहले बिजनेस पार्क में विभिन्न आईटी सेवाएं, हाइटेक उद्योग सहित अन्य संस्थान होंगे। दिल्ली सरकार ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले औद्योगिक कचरे को उपचारित करने के लिए आधुनिक तकनीक के प्लांट स्थापित करने पर कार्य कर रही है। केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने बिजनेस पार्क के निर्माण की विस्तृत योजना प्रस्तुत की।
इस बैठक में उद्योग मंत्री सत्येन्द्र जैन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अपनी तरह का यह पहला बिजनेस पार्क होगा जो कि सड़क और राजमार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा होगा।
प्रमुख विशेषताऐं
- सड़क और राजमार्ग से जुड़ा हुआ होगा।
- हर मंजिल पर बड़ा कार्य क्षेत्र होगा
- बहुउद्देशीय व्यवसायिक सुविधाएं होंगी।
- बेहतरीन डिजाइन और पैदल यात्रियों के लिए सुविधाएं होंगी।
- खाने-पीने की बेहतर सुविधा होगी
- बेहतर और पर्याप्त पार्किंग बनेगी
- आधुनिक हरित इमारत होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nF8FqG
0 टिप्पणियाँ