इंश्योरेंस पाॅलिसी में मोटी रकम दिलाने के नाम पर 22.68 लाख की ठगी

इंश्योरेंस पालिसी में मोटी रकम दिलाने का झांसा देकर एक युवक से ठगों ने 22.68 लाख ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-57 निवासी यशपाल ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2008 में लाइफ इंश्योरेंस पालिसी कराई थी। यह 2018 में मैच्योर हो गई।

4 नवंबर 2019 को यशपाल के पास काल आई। उसने अपना नाम सचिन बताते हुए कहा कि वह इंश्योरेंस कंपनी से बोल रहे हैं। उसने कहा कि एक अच्छी स्कीम आई है। छह माह में ही रुपए सवा चार लाख हो जाएंगे। वे उसकी बातों में आ गए और पालिसी मैच्योर होने पर मिले 1.32 लाख रुपये उसके कहे बैंक खाते में जमा कर दिए। कुछ दिन बाद उस शख्स का दोबारा फोन आया। उसने उनसे कहा कि प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियां अलग-अलग स्कीमों में मोटा मुनाफा दे रही हैं।

केवल उसके कहे अनुसार रुपए जमा करते रहें। वह झांसे में आ गए और रुपए जमा करने लगे। उसने उनसे 22.63 लाख रुपए जमा करा लिए। इसके बाद भी वह रुपए मांगता रहा तो उन्हें कुछ शक हुआ। तफ्तीश शुरू की तो उसने कहा कि उनका चेक बन रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fJory6

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ