डीटीपी द्वारा भवानी इंकलेव में मकान तोड़े जाने का विरोध थम नहीं रहाहै। मंगलवार को मकान तोड़े जाने से नाराज लोगों ने जहां दिन व रात में दो बार हाइवेजाम किया, वहीं बुधवार को भी कालोनी की महिलाओं ने मारुति कुंज चौक पर धरना-प्रदर्शनकर डीटीपी आरएस बाठ व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुराने मकानों को भी डीटीपी ने निशाना बनाते हुए तोड़ दिया, जिससे पाई-पाई जोड़कर बनाई उनकी छत उजड़ जाने से वे पूरी तरह बर्बाद हो गए है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बिलखते हुए बताया कि कालोनी में सभी प्लॉटों की पक्की रजिस्ट्री है।
रजिस्ट्री के लिए उन्होंने सरकारी फीस दी, लेकिन अब सरकार क्यों उनके मकानों को तोड़ रही है। जबकि दूसरी तरफ गरीबों को मकान देने के दावे सरकार द्वारा किए जाते हैं। ऐसे में सरकार ही दोहरी नीति अपना रही है। वहीं हाइवे जाम करने को लेकर भोंडसी थाना पुलिस ने 11 नामजद समेत 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
गत मंगलवार को भवानी इंकलेव में डीटीपी आरएस बाठ व 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ कई जेसीबी से तोड़फोड़ करते हुए 20 मकानों को तोड़ दिया गया था। जिसका लोगों ने विरोध करना शुरू किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3feQ69O
0 टिप्पणियाँ