कंपनी के पांच लाख रुपए गबन करने के इरादे से किडनैपिंग और लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बदरपुर क्षेत्र निवासी राहुल देव सिंह उर्फ मोनू के तौर पर हुई। पुलिस ने इसके पास से 4 लाख 86 हजार रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर ने बताया 22 नवम्बर को प्रमोद कुमार ने इस मामले को लेकर महरौली थाने में शिकायत दर्ज करायी।
पुलिस को बताया वह अजा फैशन प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर अकाउंटेंट है। 21 नवंबर को उसने चार लाख नब्बे हजार रुपए कंपनी फंड के ऑफिस-कर्मी राहुल देव सिंह को एक निजी बैंक में जमा कराने के लिए दिए थे। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। बाद में बैंक अकाउंट चैक करने पर पता चला कि रुपए जमा नहीं कराए गए हैं।
तब उसका मोबाइल बंद था, शाम को उसका फोन एक्टिव हुआ तो उससे बात की गई। उसने बताया वह बैंक जा रहा था तभी गन प्वाइंट पर उसे किडनैप कर लिया गया। इसके बाद बदमाश उससे कैश लूटकर फरार हो गए।
सोमवार को वह ऑफिस आया तो उसने यही कहानी बनायी, लेकिन उसकी भूमिका कुछ संदिग्ध नजर आई। मामले को लेकर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच शुरु की। इस सिलसिले में राहुल देव सिंह से पूछताछ की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39biUz1
0 टिप्पणियाँ