एलिवेटिड फ्लाईओवर पर सवा दो माह से बंद पड़ा है काम, क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाया

सोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटिड फ्लाई ओवर करीब सवा दो महीने बाद क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाकर दूसरा स्लैब डालने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए भारी भरकम मशीन लगाकर काम चल रहा है। हालांकि एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि अभी एलिवेटिड फ्लाई ओवर पर काम करने की परमिशन नही है। अभी केवल क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाने का काम हो रहा है।

इसके अलावा अचानक गिरे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की जांच के लिए एनएचएआई के जीए उदीप के. सिंघल ने चार एक्सपर्ट को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि सेफ्टी को देखते हुए एलिवेटिड फ्लाई ओवर काम बंद है जबकि सिक्स लेन करने का काम चल रहा है। सोहना रोड हाइवे पर 21.9 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट में कई एलिवेटिड फ्लाई ओवर बनाए जा रहे हैं। सोहना रोड पर सुभाष चौक से बिजली निगम के कार्यालय बादशाहपुर तक 5.5 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है। इसके अलावा भोंडसी के पास, अलीपुर के पास व सोहना ढाणी के पास कट बनाने के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है।

गत 22 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे पिल्लर-10-11 के बीच फ्लाई ओवर नीचे गिर गया था। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी। जिसके बाद सेफ्टी के कारणों से एलिवेटिड फ्लाई ओवर का काम बंद कर दिया गया था। साथ ही इसकी जांच के लिए एनएचएआई के जीए उदीप के सिंघल ने चार एक्सपर्ट को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है।

इस चार सदस्यीय कमेटी में एनएचएआई के पूर्व सदस्य एवं पूर्व डीजी वीएल पतंकर, एनएचएआई के पूर्व एडीजी एवं एडवाइजर एके श्रीवास्तव, एमिनियंट ब्रिज एक्सपर्ट पीजी वेंकटराम व एमिनेंट ब्रिज एक्सपर्ट विनय गुप्ता को शामिल हैं।
सोहना रोड हाइवे पर सिक्स लेन करने और एलिवेटिड फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य करीब 50 फीसदी पूरा हुआ है। जबकि 31 जनवरी 2021 तक काम पूरा होना था। लेकिन दो महीने लॉकडाउन के दौरान काम बंद रहने के बाद अब सवा दो महीने से एलिवेटिड फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। जिससे डेडलाइन प्रभावित हो सकती है।

केवल हाइवे के निर्माण की परमिशन है, एलिवेटिड की नहीं
^सोहना रोड हाइवे पर ड्रेन बनाने के अलावा हाइवे को सिक्स लेने करने का काम चल रहा है। इसकी परमिशन हो चुकी है। लेकिन एलिवेटिड फ्लाई ओवर की परमिशन सवा दो महीने बाद भी नहीं दी गई है। जहां तक जुर्माने की बात है, रोजाना करीब 50 हजार रुपए का जुर्माना निर्माण करने वाली कंपनी पर लगाया गया था। दूसरी ओर क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच कर रही कमेटी जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट सौंप सकती है। -शशिभूषण, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, दिल्ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव. सोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाता हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34NXiWZ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ