क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर जिम में वर्कआउट करती लड़की और पुरुष ट्रेनर का एक वीडियो लव जिहाद के एंगल से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेनर वर्कआउट कराते हुए महिला के शरीर को स्पर्श कर रहा है।
दावा किया जा रहा है कि पुरुष ट्रेनर मुस्लिम है और वर्कआउट कर रही लड़की हिंदू है। ट्रेनर वर्कआउट के बहाने लड़की के साथ अश्लील हरकत कर रहा है।
हिन्दू खुश है कि उसकी पत्नी, बेटी, बहू जिम जाती है ।
— Vishwajeet Singh (@VishwajiS) November 12, 2020
वहां पर शांति दूत कितनी बेहूदा हरकतें करके और उनके शरीर को स्पर्श करके उनको धीरे-धीरे #लव_जिहाद में डालते हैं l वैवाहिक जीवन में आग लगाकर के हिंदू परिवारों का सर्वनाश कर रहे हैं l सावधान हिंदू जागो
pic.twitter.com/SKohUuY0GJ
और सच क्या है ?
- वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर भी हमें यही वीडियो मिला। यहां वीडियो 1 फरवरी, 2017 को अपलोड किया गया है। जाहिर है वीडियो कम से कम 3 साल पुराना है।
- EI Pio RD नाम के जिस यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया गया है। गूगल ट्रांसलेट की मदद से पता चला कि ये रशियन भाषा का चैनल है। हालांकि, डिस्क्रिप्शन में ऐसी कोई डिटेल हमें नहीं मिली। जिससे पता चल सके कि वीडियो कहां का है।
- Body By Imran नाम के फेसबुक पेज पर भी यही वीडियो है। ये इमरान नाम के फिटनेस ट्रेनर का पेज है। कैप्शन के अनुसार, वीडियो इमरान और उनकी पत्नी रेशमा का है।
- जिम में वर्कआउट करती जिस महिला के साथ इमरान का वीडियो वायरल हो रहा है। उसके साथ इमरान ने कई अन्य वीडियो भी फेसबुक पर अपलोड किए हैं। इन वीडियोज के कैप्शन से साफ हो रहा है कि इमरान के साथ दिख रही महिला उनकी पत्नी है।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पति-पत्नी का है। इसको लेकर किया जा रहा लव जिहाद का दावा पूरी तरह से फेक है।
ये भी पढ़ें...
- कश्मीरियों ने गाय काटी और तिरंगा जलाया? वायरल मैसेज का सच जानिए
- व्हाइट हाउस में नए राष्ट्रपति के प्रवेश से पहले संस्कृत के श्लोक पढ़े गए?
- पटाखे जलाना पर्यावरण के लिए बेहतर, बारूद की गंध से होता है मच्छरों का सफाया?
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कांग्रेस ने ऐसा हॉस्टल बनवाया, जहां नहीं रह सकते हिंदू छात्र?
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/334Sk6P
0 टिप्पणियाँ