कोरोना के चलते दिवाली पर पटाखे व अन्य से जलने के मामलों में एक तिहाई की कमी

कोरोना महामारी के बीच मनाई गई दिवाली में इस बार पटाखे व अन्य से जलने के मामलों में करीब दो तिहाई तक गिरावट दर्ज की गई। वहीं इस बार ज्यादातर 20 फीसदी से कम जलने के सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एम्स, सफदरजंग, डॉ राम मनोहर लोहिया, लोकनायक, बाड़ा हिंदूराव सहित अन्य अस्पतालों में इस बार पिछले साल के मुकाबले करीब एक तिहाई मामले ही सामने आए। इसमें ज्यादातर मामले सामान्य रूप से जलने के रहे।

वहीं कुछ जगहों पर गंभीर रूप से जलने के मामले भी आए लेकिन इनकी संख्या 3 से 4 फीसदी तक ही रही। सफदरजंग अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दिवाली आग से जलने के 28 मामले सामने आए। इनमें से 20 मामले सामान्य रूप से जले थे। इसमें से अधिकतर 20 फीसदी या इससे कम जले थे।

इन सभी का इलाज ओपीडी में किया गया। वहीं 8 मरीज 20 फीसदी से अधिक जले हुए थे। इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन 8 मरीजों में से 4 मरीज दिए से जबकि 4 मरीज पटाखे से जले थे। पटाखे से जले 4 में से तीन मरीजों का इलाज चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3npB6cg

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ