ठगों ने ऑनलाइन कार बेचने के नाम पर लाखों की चपत लगाई, मुकदमा दर्ज

एक महिला को ऑनलाइन ठगों ने कार बेचने के नाम पर लाखों की चपत लगा दी। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाने ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बर्फखाना जीवन नगर निवासी अंजू ने ऑनलाइन एड में ऑल्टो कार पसंद की। इसे खरीदने के लिए उन्होंने एड पर दिए नंबर पर संपर्क किया।

इसके बाद उन्होंने दिलीप कुमार और रमेश कुमार के खातों में 1.40 लाख रुपए भेज दिए। उसने जब पता किया तो कार अमरीश की थी। अमरीश ने खुद को सेना में कैप्टन बताया और अपना निवास मेरठ कैंट बताया।

पीड़िता ने उनसे कार लेने के लिए मेरठ आने की बात कही तो उसने गाड़ी कूरियर के जरिए भेजने की बात कही। उन्हें जब शक हुआ तो वह गाड़ी मालिक के घर मेरठ पहुंच गईं। वहां पता चला कि गाड़ी मालिक ने कार दो साल पहले नूंह निवासी हरिओम शर्मा को बेच दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fLAoDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ