रुमाल सुंघाकर महिला को किया बेहोश, सोने के गहने लेकर फरार

स्वरूप नगर इलाके में दो महिलाओं ने एक महिला को नशीला रुमाल सूंघाकर बेहोश कर दिया। उसके सोने के गहने उतारकर आरोपी महिलाएं फरार हो गई। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला परिवार के साथ कौशिक एन्क्लेव इलाके में रहती है। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बीते शनिवार दोपहर के वक्त छटी मैया का प्रसाद बांटने जा रही थी। अमृत विहार स्थित एक स्कूल के पास उसे 2 औरतें मिली।

जिनकी बातों में आकर वह उनके साथ ऑटो में बैठ गई। ऑटो मैन रोड से बुराड़ी की तरफ जाने लगा। इस बीच एक औरत ने उसको नशीला रुमाल सूंघा दिया। वह बेहोश हो गई। काफी देर बाद जब उसे होश आया तो उसने खुद को सड़क किनारे बैठा पाया।

उसके कानों में पहने हुए सोने के टॉपस गायब थे। उसने परिवार और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Hzx8P6

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ