दिल्ली के 10 हजार बेड वाले कोविड अस्पताल में अब सिर्फ 100 मरीज

दिल्ली में कोरोना का तीसरा पीक भी गुजर चुका है। दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर में दुनिया का सबसे बड़ा अस्थायी कोविड अस्पताल बनाया गया था। यहां 10 हजार बेड की व्यवस्था है, लेकिन आज यहां सिर्फ 100 मरीज भर्ती हैं।

नवंबर में राजधानी में संक्रमण जब तीसरे पीक पर था, तब यहां 3 हजार से ज्यादा मरीज भर्ती थे। नवंबर में दिल्ली में रोज 7 हजार मरीज मिलने लगे थे। अब 800 से कम मरीज मिल रहे हैं। यह कोरोना के शुरुआती दौर (अप्रैल) जैसी स्थिति है। {फोटो: ज्योति कपूर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now only 100 patients in Delhi's 10,000-bed Kovid Hospital


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Eeu24

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ