कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में चार पेशेंट की हुई मौत, 494 नए केस मिले

जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस में मामूली कमी आई है। जबकि नवंबर महीने में 19685 पॉजिटिव केस मिले हैं, वहीं जून के बाद सबसे अधिक मौत नवंबर महीने में हुई हैं। जून महीने में जहां 88 लोगों ने दम तोड़ा था, वहीं नवंबर महीने के दौरान 80 लोगों की मौत हो गई।

वहीं कुल मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 293 तक पहुंच गया। इसके अलावा टेस्टिंग व सैंपलिंग में भी जिला में नया रिकॉर्ड कायम किया है। नवंबर महीने में 1.62 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई। जिनमें से 19685 पॉजिटिव केस मिले। वहीं नवंबर में औसतन सैंपलिंग 5410 रही, जो अन्य महीनों के मुकाबले करीब दोगुना तक पहुंच गया है।

गुड़गांव में सोमवार को मिले 494 केस में से निगम के जोन-1 में 52, जोन-2 में 63, जोन-3 में 136 व जोन-4 में 166 नए केस मिले। जबकि पटौदी ब्लॉक में 58, फर्रुखनगर में 14 व सोहना में पांच केस मिले। जबकि सोमवार को 5565 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई, जबकि 6861 लोगों के सेम्पल की रिपोर्ट पेंडिंग रह गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four patients died in 24 hours due to corona infection, 494 new cases found


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39tm9SF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ