लॉकडाउन के बाद एनडीएमसी ने बैठक में 37 प्रस्तावों को मंजूरी दी

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी ) 7-स्टार रेटेड शहरी स्थानीय निकाय के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मान्यता के प्राप्त करने के लिए जल्द आवेदन करेगी। इसका फैसला मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया।

इसके साथ ही एनडीएमसी पालिका परिषद और नवयुग स्कूलों की कक्षा -10 वीं और कक्षा -12 वीं के छात्रों को कोरोना के दौरान स्कूल बंद होने तक ऑनलाइन पढ़ाई व शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रति माह 200 रुपए इंटरनेट पैके लिए छात्रों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर (डीबीटी) करने का भी फैसला लिया गया।

मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पालिका परिषद के अन्य सदस्यों में नई दिल्ली की संसद सदस्य मीनाक्षी लेखी और दिल्ली कैंट के विधायक और परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह कादियान के अलावा पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र और सचिव बीएम मिश्रा भी उपस्थित थे।

लॉकडाउन के बाद एनडीएमसी के पहली इस बैठक में अन्य 35 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। परिषद ने खान मार्केट कम्युनिटी सेंटर (केएमसीसी) नई दिल्ली के पुनर्विकास कार्य को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ट्रेडर्स के लिए व्यापार करने को आसान बनाने के लिए अब तीन साल के जगह स्वास्थ्य लाइसेंस को पांच साल तक के नवीनीकरण की अवधि में संशोधन के लिए मंजूरी दी गई है।

परिषद ने एलोपैथी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथी चिकित्सकों संबंधित कैडर के डॉक्टरों के मौजूदा भर्ती नियमों में संशोधन करके 63 संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों के नियमितीकरण पर विचार करने के लिए गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजने के लिए मंजूरी दे दी है। 7वें केंद्रीय वेतनमान (सीपीसी) के अनुसार पालिका परिषद में संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों को वेतन और भत्ते के पारिश्रमिक के पुनरीक्षण को भी मंजूरी दी है।

पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा की जाएगा शिफ्ट
नई दिल्ली के मंदिर मार्ग पर जय प्रकाश नारायण पुस्तकालय के निर्माण, सीपीडब्ल्यूडी द्वारा पं. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा को रायसीना रोड के जंक्शन पर प्लॉट नंबर 118 के कोने में और रोटरी नंबर -4 में रेड क्रॉस रोड से हटाकर नॉर्थ ब्लॉक के पीछे पंत मार्ग और चर्च रोड के जंक्शन पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी ) द्वारा शिफ्ट करने के प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी गई।

परिषद ने एम्स, नई दिल्ली में ग्राउंड इलेक्ट्रिक सब स्टेशन के नीचे 33 / 11केवी के विद्युत उपकेंद्र के निर्माण को मंजूरी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L8RXSA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ