दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8 लाख बच्चों को मिड-डे-मील योजना के तहत सरकार सूखा राशन देगी। जब तक स्कूल फिर से नहीं खुल जाते हैं, तब तक यह योजना जारी रहेगी।
मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंडावली स्थित एसकेवी नंबर-3 स्कूल में बच्चों को सूखे राशन की किट बांट कर इसकी शुरूआत की।
केजरीवाल ने कहा कि हमने पहले कोशिश की कि मिड डे मील का जो पैसा बनता है, वह अभिभावकों के खाते में डाल दिया जाए, ताकि बच्चों को अच्छा भोजन मिलता रहे। फिर कई अभिभावकों ने कहा कि पैसा तो देते हैं, लेकिन कहीं भी खर्च हो जाता है।
इसकी जगह अगर सीधे राशन दे दिया जाए, तो अच्छा रहेगा। ऐसे में आज राशन देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। हर बच्चे के मुताबिक जितना राशन बनता है, उतना 6 महीने का राशन हर परिवार को दे दिया जाएगा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बच्चे आईआईटी, डॉक्टरी में दाखिले ले रहे
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में आज भी वही शिक्षक और बच्चे हैं, लेकिन माहौल बदल गया है। पहले स्कूल में ठीक माहौल नहीं था। सुविधाएं नहीं थी। लेकिन अब माहौल बदल गया है। हमारे बच्चों के आईआईटी, डॉक्टरी, वकालत में दाखिले हो रहे हैं। वही छात्र हैं, वही अध्यापक हैं, लेकिन माहौल बदल गया है। यह स्कूल हमारे दिल्ली के लोगों के लिए बड़े गर्व और शान की बात बनते जा रहे हैं।
24 घंटे में रोड टैक्स माफी का आदेश दिया
कोरोना काल में भी हमारे स्कूलों के 94 प्रतिशत बच्चे अभी भी ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा आॅटो-टैक्सी चालकों के लिए किए गए काम की तारीफ गोवा तक हो रही है। यह भी अपने आप में एक मिसाल है कि कोई मुख्यमंत्री टैक्सी ड्राइवर का एसएमएस पढ़ता है और उसका संज्ञान लेकर 24 घंटे के अंदर रोड टैक्स माफ करने का आदेश देता है।
किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर फ्री वाईफाई-हॉटस्पॉट : चड्ढा
खेती के तीन कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) फ्री वाईफाई हॉट-स्पॉट की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस संबंध में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढा ने जानकारी दी। चड्ढा ने बताया कि सेवादार अरविंद केजरीवाल सिंघू बॉर्डर पर एक और सेवा फ्री वाईफाई हॉट-स्पॉट लगाने की शुरू की है।
चड्ढा ने कहा कि सिंघू बॉर्डर पर कमजोर नेटवर्क की शिकायत मिलने पर अरविंद केजरीवाल फ्री वाईफाई हॉट-स्पॉट लगाने का फैसला किया। एक वाईफाई हॉट-स्पॉट से 100 मीटर के रेडियस यानि करीब 31,000 वर्गमीटर का एरिया कवर होगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि फ्री वाईफाई लगने से किसान अपनी बूढ़ी मां, बच्चे और पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर पाएंगे।
लॉकडाउन में दो वक्त का खाना व ड्राई राशन पर गंभीर ने उठाए सवाल
लॉकडाउन के दौरान रोजाना दस लाख लोगों को दो वक्त का खाना खिलाने व तीन महीने तक करीब एक करोड़ लोगों तक ड्राई राशन पहुंचाने के दावे पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने शायराना अंदाज में सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है। बता दें कि तीन महीने तक करीब एक करोड़ लोगों को ड्राई राशन घर पहुंचाया गया।
जिसमें इसमें गेहूं, चावल, दाल और तेल शामिल था। इसे लेकर सांसद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में कहा है कि सबको मालूम है तुम्हारे राशन की हकीकत, लेकिन दिल खुश रखने को अरविंद केजरीवाल यह ख्याल अच्छा है। गंभीर तंज कसते हुए लिखा है कि लाखों मजदूरों को यूपी-बिहार भगाकर इतनी सीनाजोरी सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mXJmj7
0 टिप्पणियाँ