गृहमंत्री अमित शाह ने फिरोजशाह कोटला में जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया

पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरूण जेटली की जयंती के अवसर पर सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फिरोजशाह कोटला में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। जेटली के प्रतिमा का अनावरण करते हुए शाह ने कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि जहां भारतीय किक्रेट के ऐतिहासिक क्षण जीवंत रहे हैं इस ग्राउंड पर आने वाले दशकों तक इतिहास रचा भी जाएगा।

हमें ऐसे स्टेडियम में अरुण जेटली की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि अरुण जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे जिन्हें स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के लिए राजनीतिक क्षेत्र में जाना जाता था। खुद को पीछे रखकर कई सारे क्षेत्रों में योगदान करना और प्रसिद्धि की परवाह किए बगैर कार्य को अंजाम तक लेकर जाना अरुण जेटली की खासियत थी।

विपक्ष में रहते हुए उनकी भूमिका की वजह से ही 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत मिला और भाजपा की सरकार बनी। वे मोदी के घनिष्ठ साथी रहे और पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालय का नेतृत्व किया। उनके समय में आर्थिक सुधार की गति तेज हुई जिसे देश सदियों तक याद रखेगा। शाह ने कहा कि दो महत्वपूर्ण घटना है जिसने भारतीय किक्रेट को नई दिशा दी।

पहला मैच के राइट्स को बेचने का फैसला किया गया जिससे भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ने का मौका मिला और दूसरा आईपीएल जब आईपीएल बनाया जाना था तब क्रिकेट प्रेमियों और मेरे मन में भी ढ़ेर सारे सवाल उठ रहे थे और हर सवाल का सटीक जवाब अरुण जेटली के पास था। कन्फ्यूजन के बगैर उन्होंने आईपीएल का मजबूत खाका तैयार किया, जिसका परिणाम है कि आज आईपीएल पटरी पर चल चुकी है और हजारों युवाओं के लिए क्रिकेट रोजगार का प्लेटफॉर्म है।

प्रतिमा के अनावरण पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा, केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश साहिब सिंह सांसद गौतम गंभीर, पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, डीडीसी अध्यक्ष रोहन जेटली, दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष व डीडीसीए डायरेक्टर सुनील यादव, क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन सहित दिवंगत जेटली के परिवारजन उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rxcgdk

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ