एनआईटी व बड़खल क्षेत्र के लिए सीवर की नई लाइन डालने के लिए 115 करोड़ की डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजा

एनआईटी और बड़खल क्षेत्र की कई कॉलोनियों में सीवर जाम व ओवरफ्लो की समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम ने 115 करोड़ रुपए की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद एनआईटी क्षेत्र में करीब 15 किलोमीटर तक लंबी लाइनें बिछाई जाएंगी। इसके अलावा चार अलग-अलग स्थानों पर मिनी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए जाएंगे।

डीपीआर मंजूर होने और वर्क आर्डर जारी होने के बाद करीब डेढ़ से दो साल का वक्त लगेगा। निगम अधिकारियों का कहना है इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सीवर जाम और ओवरफ्लो की समस्या कई साल तक खत्म हो जाएगी। बता दें पाकिस्तान से भारत आए रिफ्यूजियों के लिए फरीदाबाद एनआईटी के नाम से जगह बसाई गई थी।

इस वक्त एनआईटी में एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, पांच नंबर एरिया बसे हुए हैं। ये सभी बड़खल विधानसभा क्षेत्र के तहत आते हैं। यहां की कुल आबादी करीब 5 लाख से भी अधिक है। निगम अधिकारियों के मुताबिक बड़खल क्षेत्र में करीब 200 किलोमीटर सीवर लाइन बिछी हुई है। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया था।

इसका रखरखाव अब नगर निगम करता है। आबादी बढ़ने से अब यहां सीवर जाम और ओवरफ्लो की समस्या पैदा हो गई है। चीफ इंजीनियर बीके कर्दम के अनुसार इस समस्या को देखते हुए निगम ने 115 करोड़ की डीपीआर तैयार कर सरकार के पास भेजी है।

इसमें 4 नए मिनी एसटीपी लगाने का प्रावधान है। ये मिनी एसटीपी एनआईटी पांच नंबर स्थित नर्सरी बाग, रोज गार्डन, एनआईटी दो और एनआईटी 1 में बनाए जाएंगे। इनका पानी ट्रीट करने के बाद पार्कों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNhRYB

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ