जनवरी महीने में हुई बारिश ने तोड़ दिया 21 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों से हो रही बारिश ने पिछले 21 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के बाद दिल्ली वालों को फिर से ठंड सताएगी। मौसम विज्ञान विभाग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में इस साल जनवरी में अब तक 56.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले 21 वर्षों में सबसे अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग इलाके में बुधवार की देर रात तक छह मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर मौसम केंद्रों में क्रमश 5.4 मिमी, 6.3 मिमी, 11.1 मिमी और 3.6 मिमी बारिश दर्ज की है।

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में हर साल जनवरी में औसतन 21.7 मिमी बारिश होती है, इससे पहले पिछले साल जनवरी में 48.1 मिमी बारिश हुई थी जबकि जनवरी 2019 में 54.1 मिमी और जनवरी 1999 में 59.7 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो इससे पहले 1995 के जनवरी महीने में दिल्ली में 69.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The rains in January broke the 21-year record


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ntbnzc

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ