बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी, 3 पर केस दर्ज

बैंक से लोन दिलाने के नाम पर रिश्तेदार व सीए ने मिलकर एक स्कूल संचालक के साथ धोखाधड़ी कर 22 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिश्तेदार अनूप, सीए प्रदीप महापत्रा व सुखवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फूल विहार निवासी सुरेंद्र सिंह ने शिकायत में कहा कि वह संत ज्ञानेश्वर स्कूल के चेयरमैन है।

उन्हें पैसों की जरूरत थी इसलिए उन्होंने स्कूल के नाम पर बैंक से लोन लेने के लिए सीए से कागजात मांगे। इस पर उसकी चचेरी बहन का बेटा अनूप जो सीए के पास काम करता है उसने कहा कि वे बैंक से लोन दिला देंगे। उनकी कई बैंकों में जान पहचान है।

उसने कहा कि उसके दोस्त सुखवानी के कई बैंक मैनेजर जानकार हैं। इसलिए वह 15 दिन में लोन दिला देगा। सिहं के अनुसार 4-5 दिन बाद प्रदीप महापात्रा का फोन आया कि आपका लोन सिंडीकेट दिल्ली जोनल ब्रांच से करा रहे है और लोन की राशि नौ करोड़ बताई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38PRXiA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ