बीजेपी का भ्रष्टाचार उजागर करने 2500 सभाएं करेगी आप, 600 स्पीकर जनता से लेंगे फीडबैक

आम आदमी पार्टी के नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ एमसीडी में भाजपा के 15 साल में किए भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता तक ले जाने के लिए 2500 मोहल्ला सभाएं करेगी। ये सभाएं 7 से 15 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। सभाओं में दिल्ली की जनता से भाजपा के एमसीडी में किए गए भ्रष्टाचार पर संवाद कर उनसे राय ली जाएगी। इसके लिए करीब 600 स्पीकर चयनित करके उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। यह स्पीकर मोहल्ला सभाओं में लोगों से चर्चा कर उनसे विस्तृत फीडबैक लेंगे।

आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, संगठन मंत्री और वार्ड प्रभारी भी मोहल्ला सभाओं में लोगों की प्रतिक्रिया लेकर पार्टी कार्यालय में जमा कराएंगे। पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि कई दिनों से हम तथ्यों के साथ बीजेपी के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। फिर चाहे वह उत्तरी नगर निगम में हुआ 2500 करोड़ रुपए का घोटाला हो, या 1400 करोड़ रुपए का हाउस टैक्स का घोटाला। चाहे वह गऊ माता के चारे में किया गया 18 करोड़ रुपए का घोटाला हो, या फिर कूड़े के पहाड़ों की सफाई के नाम पर किराए पर ली गई मशीनों में 180 करोड़ रुपए का घोटाला हो।

पाठक ने कहा इन घोटालों को जनता तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि आप लगभग ढाई हजार मोहल्ला सभाओं का आयोजन करने जा रही है। इन सभाओं को हम दिल्ली के हर मोहल्ले, हर गली, हर नुक्कड़ पर आयोजित करेंगे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है। हम जनता को बताएंगे की दिल्ली में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, हर गली मोहल्ले में कूड़ा पड़ा रहता है, नालियों की सफाई नहीं हो रही है, जनता की इस पर क्या राय है? सभाओं के लिए लगभग 600 प्रतिनिधि चयनित किए हैं। चयनित किए गए 600 लोगों में आप के विधायक, निगम पार्षद, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, संगठन मंत्री, वार्ड प्रभारी आदि शामिल हैं।

इन सभी 600 प्रतिनिधियों को कुछ-कुछ मोहल्ला सभाओं की जिम्मेदारी दी जाएगी। पाठक ने बताया कि इन मोहल्ला सभाओं में निम्न प्रकार के प्रश्नों पर चर्चा करेंगे।

  • 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में, भाजपा ने अपने तमाम मौजूदा निगम पार्षदों के टिकट काट दिए थे, उस पर आपकी क्या राय है?
  • भाजपा के निगम पार्षद नगर निगम में किस किस प्रकार से भ्रष्टाचार करते हैं?
  • दिल्ली देश की राजधानी है, बावजूद इसके यहां चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, क्या दिल्ली को साफ सुथरा होना चाहिए या नहीं?
  • भाजपा के भ्रष्टाचार एवं निकम्मेपन के लिए, आने वाले नगर निगम के चुनावों में भाजपा को हराकर, निगम की सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आप नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा, सभाएं 7 से 15 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38hrtrx

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ