साउथ एमसीडी ने शनिवार को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता रैंकिंग प्राप्त करने वाले 5 आरडब्ल्यूए, व 6 निगम विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। आरडब्ल्यूए पॉकेट जी सरिता विहार को प्रथम स्थान, आरडब्ल्यूए पॉकेट बी सरिता विहार को द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। आरडब्ल्यूए डिफेंस कॉलोनी को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
आरडब्ल्यूए डीडीए फ्लैट्स मदनपुर खादर, आरडब्ल्यूए पॉकेट एल सरिता विहार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निगम विद्यालय की श्रेणी में प्रथम छः स्कूल, निगम विद्यालय तुगलकाबाद, निगम विद्यालय साउथ एक्सटंशन, निगम विद्यालय मीठापुर एक्सटेंशन, निगम विद्यालय तुगलकाबाद एक्सटेंशन 1-2, रामजस प्राथमिक स्कूल दरियागंज, निगम विद्यालय सेवा नगर एन-ब्लॉक, निगम विद्यालय जे जे कॉलोनी फेस 3-2, निगम विद्यालय तुगलकाबाद एक्सटेंशन 2-2, निगम विद्यालय जंगपुरा एक्सटेंशन।
यह पुरस्कार मध्य क्षेत्र के वार्ड 58 की पार्षद सीमा मलिक, वार्ड 101 की पार्षद नीतू, उपायुक्त अवनीश कुमार, अधीक्षण अभियंता एमएल खान एवं सहायक आयुक्त पतंजलि प्रकाश द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदान किए गए। पार्षद सीमा मलिक ने कहा कि आरडब्ल्यूए की रैंकिंग एवं शीर्षता उनके द्वारा किए गए कार्यों होम कम्पोस्टिंग, सोर्स सेग्रिगेसन और रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल के सिद्धांत को लागू करने की वजह से निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार 11000 रूपए, 9100 रुपए द्वितीय, 7100 रुपए तृतीय एवं शेष तीन स्थान प्राप्त करने पर 5100 रुपए के रूप में सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं निगम विद्यालय को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ईस्ट एमसीडी ने शुरू किया घर से कचरा उठाने का काम
पूर्वी दिल्ली नगर निगम घर-घर से कूड़ा उठाने के कार्य की शुरुआत की। यह शुरुआती वार्ड नंबर-5, दल्लूपुरा से की गई। इस मौके पर महापौर निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए हर संभव कार्य कर रहा है। प्रत्येक वार्ड में घर-घर से पृथक्कीकृत किया हुआ कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है, ताकि कूड़ा उठाने से लेकर उसके निष्पादन उचित प्रकिया के द्वारा किया जा सके।
स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पूर्वी निगम को बेहतर रैंकिंग मिले इसके लिए निगम हर संभव कार्य कर रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे क्षेत्र को साफ रखने में निगम को सहयोग दें। स्थानीय पार्षद राजीव कुमार ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग कूड़ेदान में डालें और पृथक्कीकृत किया हुआ कूड़ा ही एजेंसी को हस्तांतरित करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39fzwEk
0 टिप्पणियाँ