एटीएम तोड़ कैश लूटकर मनाली घूमना था, 5 अरेस्ट

नए साल पर राजपार्क थाना पुलिस ने किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 पिस्टल, 50 कारतूस, चोरी की की वारदात में इस्तेमाल होने वाले कई औजार, चोरी की 2 बाइक व बियर की पेटी भी बरामद की हैं। ये सभी नए साल पर हर्ष फायरिंग का भी योजना बना चुके थे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक राजपार्क थाना पुलिस को 31 दिसंबर की देर रात गश्त के दौरान इन अपराधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली।

पांच बदमाश मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 के पास बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर खड़े होकर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जिसके बाद आलाधिकारियों के आदेश के बाद राजपार्क थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इन अपराधियों को घेराबंदी कर धर दबोचा। पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया की ये लोग यहां से पार्टी के बाद आसपास के इलाके में किसी एटीएम मशीन तोड़कर कैश लूटने की फिराक में थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rFI1RD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ