राजधानी में 585 नए कारोना संक्रमित मिले, 21 की मौत

दिल्ली में कोरोना के नए मामले लगातार घटते जा रहे है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में अनुसार पिछले 24 घंटे में 585 नए मामले सामने आए और 21 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 717 मरीज ठीक हुए है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 6,25,954 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। इनमें 6,10,039 मरीज ठीक हुए है।

अब तक कोरोना के कारण 10,557 मरीजों की मौत हुई है। अभी दिल्ली में 5358 एक्टिव केस है। इनमें से 2616 मरीज होम आइसोलेशन में है। पिछले 24 घंटे में 80,565 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें 46,228 लोगों की आरटी-पीसीआर और 34,337 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की गई।

अब तक दिल्ली में 87,40,395 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से घटकर 3874 के करीब आ गई है। वहीं हरियाणा में रिकवरी दर 97.40% पर पहुंच गई है। चरखी दादरी को छोड़ बाकी 21 जिलों में रिकवरी दर 95% से ऊपर पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o7KC4C

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ