पटौदी 786 क्रिकेट क्लब ने खेडा खुरमपुर क्रिकेट क्लब टीम को 9 विकेट से किया पराजित

खंड के गांव खेडा खुरमपुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में 5 दिवसीय बाबा राम शरण दास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पटौदी 786 क्रिकेट क्लब ने खेडा खुरमपुर क्रिकेट क्लब टीम को 9 विकेट से पराजित करके प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए व ट्रॉफ़ी जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया।

वही मुशेदपुर क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीम को मुख्य अतिथि समाज सेवी धर्मेंद्र यादव मुशेदपुर ने प्रतीक चिन्ह देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वही ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का फूलमालाओं व पगड़ी पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि खेल और खिलाड़ी का एक सिक्के के दो पहलू है इन दोनों का सामान ही देश उन्नति व उठान को बढ़ावा देता है।

इसलिए अपने इलाके के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने में किसी प्रकार की झीजक नहीं होनी चाहिए। सरकार भी खेल और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेकों योजनाएं लागू करके उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। देश व प्रदेश स्तर पर मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि सरकारी नोकरी से सम्मानित किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nmoJxg

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ