दिल्ली में कोरोना का संक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है। मंगलवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 442 नए मामले सामने आए और 12 की मौत हुई। वहीं, 557 मरीज ठीक हुए है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 6,27,698 लोग कोरोना संक्रमित हुए है।
इनमें से 6,12,527 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण 10,609 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। कोरोना के दिल्ली में 4562 एक्टिव केस है। इनमें से 2285 मरीज होम आइसोलेशन है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 79,777 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई।
इसमें 41,633 लोगों की आरटी-पीसीआर और 38,144 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की गई। अब तक दिल्ली में 90,06583 लोगों की जांच की जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के कम होने के साथ ही कंटेंनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 3400 पहुंच गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XgQooy
0 टिप्पणियाँ