दोस्तों के साथ शिमला में जाकर न्यू ईयर पार्टी बनाने के चक्कर में एक युवक ने लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई जल्द सामने आ गई। पुलिस ने इस केस में दो युवकों को अरेस्ट कर लिया। इनके पास से 65 हजार रुपए बरामद किए गए।
आरोपियों की पहचान फैज अहमद व मोहम्मद सादिक के तौर पर हुई। डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक आरपी मीणा ने बताया 30 दिसंबर को पीसीआर कॉल के जरिए लूट की सूचना मिली। पीड़ित ने पुलिस को बताया स्कूटी और बाइक सवार चार बदमाश चाकू के बल पर जनता फ्लैट के नजदीक उससे डेढ़ लाख रुपए लूट ले गए।
जामिया नगर क्षेत्र निवासी फैज अहमद (22) मौके पर अपने भाई के साथ मिला था। पीड़ित फैज ने बताया कि वह अपने भाई के साथ दूध सप्लाई और दुकानदारों से रुपए एकत्रित कर रहे थे। नाल पॉकेट 11 जसोला पहुंचने पर उसका भाई दुकानदारों को दुध देने चला गया और वह नजदीक जंगल में टॉयलेट करने। तभी बदमाशों ने उसे घेर लिया और चाकू के बल 1.36 लाख रुपए और मोबाइल लूट लिया।
दोनों भाईयों से की गई पूछताछ में पुलिस को कुछ विरोधाभास नजर आया। कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला मोहम्मद सादिक लगातार पीड़ित के फोन से संपर्क में था। गहन पूछताछ के बाद मोहम्मद फैज ने सच्चाई उगल दी और खुलासा किया वह अपने दोस्तों के साथ न्यू पार्टी के लिए शिमला जाना चाहता था। लेकिन इस ट्रिप के लिए उसके पास रुपए नहीं थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34VIyoE
0 टिप्पणियाँ