निगम क्षेत्र के विस्तार की घोषणा के बाद निगम कमिश्नर ने अफसरों की निर्धारित की नई जिम्मेदारियां

नगर निगम गुड़गांव क्षेत्र के विस्तार की घोषणा के बाद निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में मूलभूत बदलाव किए हैं। एसई रमेश कुमार शर्मा को 50 लाख रुपए तक के विकास कार्यों के साथ नगर निगम के नए क्षेत्रों में डीपीआर तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी है।

इसके साथ ही एसई सत्यभान को 10 लाख तक के विकास कार्यों के साथ ग्रेप के तहत इंफोर्समेंट की जिम्मेवारी दी गई है। इससे अलग एक्सईएन गोपाल कहलावत को डिवीजन-1 और एसई -2 के साथ जोन-2 में शामिल नए क्षेत्रों की भी जिम्मेवारी दी गई है। पुनर्नियुक्त एक्सईएन धर्मवीर मलिक को डिविजन-2, वार्ड नंबर 12 और डिवीजन-5 के साथ जोन 1 में शामिल नए क्षेत्रों की जिम्मेवारी दी गई है।

एक्सईएन हेमंत कुमार को डिवीजन-4 के साथ एसई-2 की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वह डिवीजन-7 और जोन-4 में शामिल नए क्षेत्रों की भी जिम्मेदारी संभालेंगेे। इसी तरह से एक्सईएन विशाल गर्ग को डिवीजन-3 और जोन-3 के नए क्षेत्रों के साथ म्युनिसिपल काउंसिल सोहना का नोडल ऑफीसर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह से एसडीओ कृष्ण कुमार को जोन डिविजन 4, कुलदीप यादव को डिवीजन-1 के साथ वार्ड नंबर 20, 21 और 22, नरेश पवार को डिवीजन-1 के साथ वार्ड नंबर 13, 23 और 24, दीपक कुमार को डिविजन 2 बागवानी के साथ जोन 2 और 3 व वार्ड नंबर 1 और 2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीओ विक्की कुमार को इलेक्ट्रिकल जोन 2 और 4 का काम सौंपा गया है। एसडीओ वसीम अकरम को डिवीजन-2 के तहत वार्ड नंबर 7, 8, 9, 12 और 17 का काम सौंपा गया है।

कौन का नया क्षेत्र किस जोन में हुआ शामिल
नगर निगम विस्तार संबंधित नोटिफिकेशन के बाद रेवेन्यू एस्टेट धनकोट, मोहम्मदहेरी, खेड़की माजरा, दौलताबाद, सेक्टर 99, 102, 102ए और 103 को जोन-1 में शामिल किया गया है। इसी तरह से रेवेन्यू एस्टेट गांव बरखेड़ा, बाबूपुर, धर्मपुर, सेक्टर 106, 107, 108, 102, 112, 113, 114 और 115 को जोन-2 में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pTIRbE

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ