समयपुर धारदार बादली इलाके में एक नाबालिग की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को मुनक नहर में फेंक दिया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए दूरदर्शन, विज्ञापन तथा जिपनेट पर डिटेल अपलोड तक की। इस दौरान केस के आईओ का ट्रांसफर हो गया। पुलिस अब बच्चे की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार 31 दिसंबर को हत्या का मुकदमा दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू की गई है।
पुलिस के मुताबिक 23 जुलाई 2020 को समयपुर बादली थाने की पुलिस को नहर में फंसी हुई डेड बॉडी मिलने की कॉल मिली थी। एसआई हेमकरण व कांस्टेबल सतेंदर मुनक नहर पहुंचे। वहां एक 13/14 साल की उम्र के लड़के की लाश थी। गर्दन से खून निकल रहा था। तब शव की पहचान नहीं हो पाई थी। शव को बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान के लिए आस पास के सभी थानों इलाके में उसके घरवालों की तलाश की। पुलिस का यहां तक दावा है कि मृतक पहचान के लिए हर संभव कोशिशें की गईं। लेकिन मृतक की पहचान न हो सकी। इसके बाद 30 जुलाई को मृतक लड़के का पोस्टमार्टम कराके अंतिम संस्कार कराया गया। इस बीच केस के आईओ एसआई का ट्रांसफर हो गया। दूसरे आईओ ने भी मृतक की पहचान की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o6yOj1
0 टिप्पणियाँ