दिल्ली के चांदनी चौक में तोड़े गए हनुमान मंदिर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। मंदिर को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस भी कूद पड़ी है। दिल्ली कांग्रेस के नेता मंदिर तोड़े जाने को लेकर विरोध करते हुए शनिवार को चांदनी चौक में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने गौरीशंकर मंदिर परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। चौधरी अनिल ने प्राचीन हनुमान मंदिर को पुन: स्थापित करने की मांग की है। इससे पहले हिंदू संगठनों के लोग भी चांदनी चौक पहुंचे थे और उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।
गौरतलब है कि राजधानी के चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। जिसके चलते वहां मौजूद हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया है। दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा ने मांग करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार योजना को री-डिजाइन करके वहां हनुमान मंदिर को दोबारा स्थापित करे।
आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा शासित एमसीडी ने पहले सैकड़ों वर्ष पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा और अब जनता के आक्रोश से बचने व अपने अपराध को छिपाने के लिए हम पर आरोप लगा रही है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा और आप दोनों ही पार्टियों को अपने निशाने पर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39g3XKK
0 टिप्पणियाँ