नाइट कर्फ्यू का ऐलान होने के बाद नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। इस वजह से यातायात नियमों की अनदेखी करने के मामलों में कमी अाई। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा है पर 2018 और उससे पहले के सालों से कम है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यानी रात 1336 लोगों के चालान काटे गए।
इनमें 26 शराब के नशे में वाहन चलाने, 174 खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के लिए गए, जबकि 706 अनधिकृत जगहों पर गाड़ी पार्क करने के मामलों में जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट सीपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया पुलिस के अभियान का अच्छा असर हुआ और सड़कों पर लोगों का संतुलित व्यवहार देखने को मिला।
इस बार नये साल की पूर्व संध्या पर सड़कों पर जाम लगने और यातायात नियमों के उल्लंघन की घटनाएं पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले बहुत कम हुई। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट के साथ-साथ शहर के दूसरे इलाकों में सड़क जाम की समस्या नहीं आई। अक्सर नववर्ष के स्वागत का जश्न यहां मनाने जुटते हैं। अनधिकृत जगहों पर खड़ी की गई 221 गाड़ियों को उठाया गया।
वहीं, शाम में दो सड़क दुर्घटनाएं भी हुई। इन हादसों के शिकार होकर घायल हुए लोगों में एक पुलिस का सब-इंस्पेक्टर भी शामिल है। कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन तो नहीं चला रहा, इसे देखने के लिए एल्कोमीटर का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके बदले पुलिस ने गाड़ियों की मैनुअल चेकिंग की और संदिग्धों के खून के नमूनों की जांच की।
नए साल के पहले दिन दिल्ली में कई जगह पर भारी जाम लगा। इंडिया गेट के नजदीक तिलक मार्ग पर शाम 5 गाडिय़ों को रेंगते देखा गया। रेल भवन, संसद भवन, पीटीआई, जंतर मंतर, मंडी हाउस पर भी जाम की स्थिति बनी रही। कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर, चांदनी चौक पर गौरी शंकर मंदिर और यमुना बाजार के हनुमान मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचे।
जिस वजह से मंदिर के आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत बाद ट्रैफिक-कर्मियों ने वाहनों की आवाजाही सुचारू की। लोग नए साल के मौके पर काफी संख्या में कनॉट प्लेस या इंडिया गेट पहुंच गए। जाम की एक वजह रास्तों का बंद होना था। पुलिस ने इंडिया गेट और कनॉट प्लेस में जाने वाले कुछ मार्गों पर बैरिकेडिंग कर रखी थी।
इन जगहों पर रही जाम की स्थिति
- बारापूला और डीएनडी पर (दिल्ली-नोएडा फ्लाईवे)
- इंडिया गेट, राजपथ, रायसीना हिल्स, आईटीओ के पास तिलक मार्ग पर।
- मंडी हाउस सर्कल, कनॉट प्लेस, बंगला साहेब गुरुद्वारा के पास आरएमएल, बाबा खडग़ सिंह मार्ग, जीपीओ पर।
- आश्रम से लेकर सराय काले खां तक
- नेताजी सुभाष मार्ग, प्रगति मैदान और चिडिय़ा घर के पास भैरो मार्ग पर।
- श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते छतरपुर मंदिर और साईं मंदिर के पास।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rK2uEM
0 टिप्पणियाँ