ये बात साफ हो गई है कि शाहीन बाग आंदोलन चलाने वाले और उसमें गोली चलाने वाले बीजेपी के ही लोग थे। ये बात आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में फायरिंग कर दिल्ली का माहौल खराब करने वाला कपिल गुर्जर भाजपा में शामिल हो गया है।
इससे साफ हो गया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सिर्फ फायदा लेने के लिए दिल्ली का माहौल खराब किया था। उस वक्त दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कपिल गुर्जर को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता होने का दावा किया था और भाजपा ने उसे सांसद संजय सिंह का करीबी बताया था। साथ ही, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कपिल गुर्जर को आतंकवादी बताया था और आप पर आतंकवादियों को शह देने का आरोप लगाया था। आप जानना चाहती है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी कि भाजपा को ऐसे आतंकवादियों को अपनी पार्टी में शामिल करना पड़ रहा है?
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने तमाम विकास के मुद्दों को छोड़कर अपना पूरा चुनाव केवल शाहीन बाग के मुद्दे पर केंद्रित किया था और दिल्ली का पूरा माहौल सांप्रदायिक कर दिया था। जब शाहीन बाग का आंदोलन चल रहा था, हमने उस वक्त कहा था कि इस आंदोलन की शुरुआत कुछ प्रजातांत्रिक सोच रखने वाले लोगों ने शुरु जरूर किया है, परंतु अब भारतीय जनता पार्टी अपना चुनावी स्वार्थ साधने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात को बताया कि शाहीन बाग आंदोलन के बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। सौरभ ने कहा कि जब कपिल गुर्जर इस घटना के बाद पकड़ा गया, तो खुद दिल्ली पुलिस के डीसीपी महोदय ने यह कहा कि आरोपी कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है।
केवल यही नहीं, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि यह कपिल गुर्जर एक आतंकवादी है और आम आदमी पार्टी आतंकवादियों को शय देने वाली पार्टी है। मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से प्रश्न पूछते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसे आतंकवादियों को अपनी पार्टी में शामिल करना पड़ रहा है? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उस समय आप सांसद एवं वरिष्ठ नेता संजय सिंह जी पर भी इस बात के आरोप लगाए थे कि यह कपिल गुर्जर नामक व्यक्ति संजय सिंह जी का करीबी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pFTE9m
0 टिप्पणियाँ