आज से खेड़कीदौला टोल पर लागू होगा पूरी तरह फास्टैग, ट्रायल रहा समूद

एक जनवरी से खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर पूरी तरह से फास्टैग लागू करने को लेकर गुरुवार को भी ट्रायल किया गया। इस दौरान जिन लाइन पर आटोमेटिक फास्टैग रीडिग सिस्टम लगाया गया। वहां पर वाहन आसानी से निकल रहे थे। वहीं जहां रीडिग मैनुअल तरीके से हो रही थी, वहां पर वाहन चालकों को काफी समय लगा। इसे लेकर वाहन चालक परेशान दिखे।

उनका कहना था कि फास्टैग लेने के बाद भी उन्हें इतना समय लग रहा है तो इसका फायदा क्या हुआ। वहीं खेड़कीदौला थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैफिक जाम गुरुवार को नहीं रहा और समूद तरीके से ट्रैफिक चलता रहा।

टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों ने कहा कि आटोमेटिक फास्टैग रीडिग लाइन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा एक जनवरी से सभी टोल प्लाजाओं पर फास्टैंग सिस्टम लागू करने की तैयारी है।

ऐसे में वाहन चालकों का कहना है कि इस मामले में अधिक जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। या तो व्यवस्था ऐसी हो कि वाहन फास्टैग लाइन ने बिना किसी अड़चन के निकलें। अभी कैश की भी टोल प्लाजा पर कम से कम एक लाइन होनी चाहिए। ज्ञात हो कि यह ट्रायल गत वर्ष शुरू किया जाना था, लेकिन फास्टैग लेने और इसे लागू करने में करीब एक साल लग गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Starting today, the toll on Kheerkadoula will be fully Fastag, trial is available


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L9W6pw

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ