भड़के किसानों ने केजीपी और केएमपी टोल प्लाजा कराए फ्री

धरने पर बैठे किसानों ने शुक्रवार करीब चार बजे केएमपी और फिर केजीपी के टोल प्लाजा फ्री करा दिए। कृषि कानूनों के विरोध में केजीपी-केएमपी चौक पर नेशनल हाईवे पर तीन दिसंबर से किसान आंदोलन चल रहा है। सरकार से कई दौर की वार्ता विफल हो चुकी है, अब किसानों ने टोल प्लाजा फ्री करने की ओर कदम उठाना शुरू कर दिया है।

टोल फ्री कराने को लेकर धरना स्थल पर सुबह से ही किसानों की बैठकों का दौर शुरू हो गया था। दोपहर 4 बजे किसान नेता रतन सिंह सौरोत, मास्टर महेंद्र चौहान, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती, सोहनपाल चौहान, देवेंद्र तेवतिया, रामशरण चौहान, समंद्र चौहान, राहुल तंवर, हरशरण सिंह, हरी मुंशी, नरेंद्र सहरावत, ऋषि चौहान व हुशियार सिंह ने बताया कि उन्होंने किसी तरह की जोर-जबर्दस्ती नहीं की।

उन्होंने टोल कंपनी के अफसरों से किसान आंदोलन के समर्थन में टोल फ्री कराने की अपील की, जिसे टोल अफसरों ने मान लिया और टोल फ्री कर दिया। टोल प्लाजा से 24 घंटे में हजारों वाहन गुजरते हैं। टोल फ्री होने से कंपनी को रोज लाखों का नुकसान होगा। किसान नेताओं ने कहा केएमपी-केजीपी टोल फ्री कराने के अब नेशनल हाईवे-19 पर टोल प्लाजा को फ्री कराया जाएगा।

किसान नेता मास्टर महेंद्र चौहान ने बताया कि जब उन्होंने टोल प्लाजा पर पहुंचकर अफसरों से टोल फ्री करने की बात कही तो उन्होंने उसका कोई विरोध नहीं किया। इसके चलते टोल पर मौजूद पुलिसकर्मी चुपचाप खड़े दिखाई दिए। इस संबंध में पुलिस का कहना था यदि टोल प्लाजा अफसर विरोध करते और कोई हंगामा होता तो वे शांति व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर मौजूद हैं, लेकिन जब कोई हंगामा नहीं है तो कोई बात ही नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पलवल. केएमपी टोल प्लाजा पर पहुंचे किसान टोल प्लाजा फ्री कराते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3neLxPz

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ