कृषि बिलों के विरोध में किसानों का दिल्ली कूच, पुलिस ने बॉर्डर पर रोका

संसद कूच करने आ रहे कृषि बिल 2020 से नाराज किसानों को पुलिस ने बॉर्डर पर रोक लिया। संसद में कृषि बिल पर चल रही चर्चा को लेकर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टरों-ट्रालियों के साथ सिंधूबोर्डर, गाजीपुर, अशाेकनगर, टिकरी बॉर्डर पर सुबह से दिल्ली पहुंचने लगे थे।

लेकिन संसद में किसान बिल पर हो रही चर्चा को देखते बॉर्डर्स पर पहले से ही बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने किसानों को वहीं रोक दिया। कृषि बिल का विरोध करते हुए पंजाब, हरियाणा से किसान दिल्ली आ रहे थे। दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग के आस-पास के इलाकों में भी अतिरिक्त संख्या में पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बल तैनात कर दिया है।

कृषि बिल के विरोध में एकत्रित हुए किसान, हिरासत में लिया

कृषि बिल के विरोध में किसान रविवार को जंतर मंतर और चौबीस अकबर रोड़ पहुंच गए। यहां से पुलिस ने दो महिलाओं समेत 44 लोगों को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उन्हें संसद मार्ग थाने और मंदिर मार्ग थाने में ले जाया गया। पुलिस अब इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुलिस अब हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers march to Delhi to protest against agricultural bills, police stopped at border


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RLFpRe

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ