सीएम केजरीवाल बोले- डेंगू के साथ-साथ कोरोना से सचेत रहने की जरूरत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सुबह 10 बजे अपने आवास का निरीक्षण करते हुए लोगों से अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को 10 हफ्ते,10 बजे,10 मिनट अभियान से जुड़ने के लिए कॉल करने की अपील की। अभियान के तीसरे हफ्ते केजरीवाल ने कहा कि लोगों के सामूहिक प्रयासों से दिल्ली को पिछले वर्ष की तरह इस बार भी डेंगू को हराने में मदद मिलेगी।

हम नहीं चाहते हैं कि लोग डेंगू से पीड़ित हों और हमें डेंगू के साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रति भी सचेत रहना होगा। केजरीवाल ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने घर में जमा पानी को साफ करने के लिए उसकी जांच करें। सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों से दिल्ली को पिछले साल की तरह इस बार भी डेंगू को हराने में मदद मिलेगी।

पिछले साल इसी सामूहिक प्रयासों की वजह से राजधानी में डेंगू के केस की संख्या में उल्लेखनीय कमी देखी गई थी। केजरीवाल ने कहा कि अभी, हम कोरोना वायरस महामारी से निपट रहे हैं, लेकिन यह डेंगू का भी मौसम है, जब दिल्ली में डेंगू के केस काफी बढ़ जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CM Kejriwal said - need to be vigilant with dengue as well as corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32LDCSw

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ