दिल्ली में 24 घंटे में 2683 नए मरीज मिले, 38 की मौतें, अब तक कोरोना से 5510 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के नए मामले में लगातार गिरावट आ रही है। रविवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2683 नए मामले आए और 38 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। पिछले 10 दिन के डाटा के अनुसार मृत्युदर 1.29 प्रतिशत है। वहीं, 3126 मरीज ठीक हुए है।

रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में 2,90,613 लोग संक्रमित हुए है। इनमें से 2,60,350 मरीज ठीक हो चुके है। अब तक कोरोना के कारण 5510 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 24,753 एक्टिव केस है। इनमें से 14,700 होम आइसोलेशन में है।

रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 50,832 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें 8963 लोगों की आरटीपीसीआर और 41,869 लोगों की रैपिड एंटीजन से कोरोना सैंपल की जांच की गई। अब तक दिल्ली में 32,81,784 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। दिल्ली में अभी 2696 कंटेनमेंट जोन है।

इधर, हरियाणा में एक दिन में 1315 नए मरीज मिले। 21 मरीजों की जान चली गई है। यमुनानगर में सबसे ज्यादा 5, पंचकूला में 3, फरीदाबाद, सिरसा, जींद, अम्बाला, पानीपत में 2-2, गुड़गांव, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद में 1-1 मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30wBa0X

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ