बढ़ते क्राइम पर रोक के लिए आईजी ने ली 3 राज्यों के पुलिस अफसरों की बैठक

मेवात क्षेत्र में बढ़ रहे साइबर क्राइम के चलते गुरुवार को पुन्हाना उपमंडल कार्यालय में रेवाड़ी रेंज के आईजी विकास कुमार आरोड़ा ने मेवात क्षेत्र की सीमा से लगती हुई पलवल, रेवाड़ी सहित अन्य राज्यों की सीमाओं राजस्थान, उत्तरप्रदेश के जिलों के पुलिस कप्तान व डीएसपी के अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त बैठक की, जिसमें बढ़ रहे साइबर क्राइम को खत्म व उससे जुड़े हुए लोगों को पकड़ने के लिए चर्चा की।

आईजी अरोड़ा ने कहा कि मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम व फ्राॅड मामलों की लगातार शिकायतें आ रही थी। ओएलएक्स, एटीएम चोर, साेशल मीडिया हैंकिंग व फ्राॅड जैसे सभी साइबर क्राइम करने वाले अंतराराज्यीय सीमाओं का फायदा उठाकर दूसरे राज्यों में घुस जाते है। जिसके कारण इन मामलों में संलिप्त आरोपी पुलिस की पकड़ से बच जाते हैं ।

इसलिए मेवात क्षेत्र की सीमाओं से जुड़े हरियाणा के कई जिलों व अन्य राज्यों भरतपुर, अलवर, मथुरा के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई है जिससे वह आपस में एक-दूसरे को जान सके व आपसी तालमेल बनाकर अपराध करने वाले लोगों को मिलकर पकड़ सके। इसके लिए संयुक्त राज्यों की एक सामूहिक टीम गठित की गई है, जोकि बढ़ते साइबर क्राइम के आरोपियों को पकड़कर इसे पूरी तरफ खत्म करने का काम करेंगी।

मीटिंग के दौरान नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया, महेंद्र कुमार मीणा सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह, दीपक गहलापत एसपी पलवल, डीएसपी छाता जगदीश कुमार, बुगलाल मीणा अतिरिक्त एसपी पुन्हाना, प्रदीप यादव डीएसपी कामां, अमित भडाना डीएसपी रेवाडी, डीएसपी पुन्हाना विवेक चौधरी, सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30PvxLj

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ