निगम द्वारा अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ की गई कार्रवाई

नगर निगम द्वारा गुरुवार को जोन-2 क्षेत्र में तीन अनाधिकृत निर्माणों पर पीला पंजा चला। निगम के संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सहायक अभियंता नरेश कुमार की इनफोर्समैंट टीम लाजपत नगर में पहुंची। यहां पर प्लॉट नंबर-27 पर सुधीर चहल नामक व्यक्ति द्वारा निर्माण किया जा रहा था।

इसके अलावा, टीम ने बाबूलाल शर्मा के निर्माण पर भी पीला पंजा चलाया। इसके साथ ही टीम ने मियांवाली कॉलोनी स्थित एक अनाधिकृत निर्माण पर भी कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण शुरू करने से पूर्व बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति लेना अनिवार्य है। मगर इन दिनों निगम क्षेत्र में छोटे छोटे प्लॉटों पर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाकर फ्लैट बेचे जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Action taken by the corporation against unauthorized constructions


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fhz0Lc

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ