स्नातक कक्षाओं में 20 फीसदी सीटें बढ़ाने की मांग, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

एनएसयूआई ने स्नातक कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अनुपस्थिति में उनके भाई टिपर चंद को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए छात्र 15 दिन से प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा फरीदाबाद के साथ-साथ अन्य जिलों में भी सीटें बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

अत्री ने कहा सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर 2 नवंबर को प्रदर्शन किया गया था तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य एमके गुप्ता को उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद 9 नवंबर को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kHV7J8

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ