फर्जी जीएसटी चालान के खिलाफ अभियान, चार दिनों में दो सरगना समेत 25 गिरफ्तार

वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के फर्जी चालान की शिकायतों के बाद ऐसा करने वालों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चल रहा है। ये अभियान जीएसटी महानिदेशालय इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) चला रहा है। उसकी ओर से कहा गया है कि बीते 4 दिन में 1,180 संस्थाओं के खिलाफ फर्जी चालान और जीएसटी चोरी के 350 मामले सामने आए हैं। 25 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

इनमें गिरोह चलाने वाले दो सरगना और दो प्रोफेशनल भी शामिल हैं। डीजीजीआई सूत्रों के मुताबिक, डीजीजीआई मुंबई ने फर्जी चालान के जरिए 520 करोड़ के इनपुट क्रेडिट टैक्स(आईटीसी ) घोटाले में चीनी कारोबारी और वर्तमान विधायक रत्नाकर गुट्टे के बेटे सुनील गुट्‌टे और सुनील हाईटेक के प्रबंध निदेशक के साथ कारोबारी सहयोगी विजेंद्र रांका को गिरफ्तार किया है। वहीं, दिल्ली में दूसरे बड़े मामले में मैसर्स कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ जीएसटी फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया है।

दिल्ली, मुंबई समेत 28 शहरों में चल रही मुहिम
निदेशालय ने कहा कि दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, लुधियाना, चेन्नई, नागपुर, कोलकाता, गुरुग्राम, जींद, बल्लभगढ़, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, भिलाई, जोधपुर, हैदराबाद, मथुरा, रायपुर, विशाखापट्‌टनम, जमशेदपुर, पटना, इम्फाल, मेरठ, गुवाहाटी, पुणे, सिलिगुड़ी, भोपाल और भुवनेश्वर में मुहिम चल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36BtVqA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ