2% मंडी टैक्स लगाने के विरोध में प्रदेशभर के आढ़तियों ने किया प्रदर्शन

फल व सब्जियों पर दो फीसदी मंडी टैक्स लगाए जाने के विरोध में शनिवार को प्रदेशभर के आढ़तियों ने यहां डबुआ सब्जी मंडी में बैठक कर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ऑल हरियाणा प्रदेश सब्जी मंडी एसेासिएशन के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा यदि नवंबर तक सरकार टैक्स वापस नहीं लेती है तो दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए प्रदेश की मंडियों को बंद कर दिया जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार ने मंडियों के आढ़तियों पर फल व सब्जी पर दो फीसदी टैक्स लगा दिया है।

जबकि मंडियों के बाहर व्यापार करने में कोई टैक्स नहीं है। पदाधिकारियों का कहना है कि टैक्स लगाने से वह बाहर के व्यापारियों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे। बाहर के व्यापारी मंडी के व्यापारियों पर भारी पड़ रहे हैं। इससे उनका काम धंधा प्रभावित हो रहा है।

शनिवार को करीब 150 प्रदेशभर के आढ़ती डबुआ मंडी में प्रदर्शन किया। इसमें फरीदाबाद, पलवल के अलावा फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, कैथल, दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, अंबाला, यमुना नगर आदि जिलों के आढ़ती शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35S56Yp

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ