चुने गए 400 छात्रों को सरकारी स्कूलों में दिया जाएगा मुफ्त प्रशिक्षण

सुपर-100 कार्यक्रम के तहत चुने गए सरकारी स्कूलों के छात्रों को एडमिशन से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसे लेकर निदेशालय के तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक छात्रों को जिलावार रेवाड़ी के विकल्प संस्थान में प्रशिक्षण मिलेगा।

सुपर-100 के 2020-22 के बैच को लेकर लेवल-2 के लिए छात्रों की सूची शॉर्टलिस्ट की गई है, जिसमें 29 स्टूडेंट्स गुड़गांव के भी शामिल हैं। इस बैच के लिए अधिकतम 400 छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है। अब छात्रों को ओरियंटेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा। जिसके बाद ही छात्रों का चयन फाइनल लेवल के लिए किया जाएगा। इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए आयोजित सुपर-100 की परीक्षा हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित की जाती है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 5 चरण में छात्रों को शामिल किया जाना है। पहले चरण के तहत 17 से 19 नवंबर तक छात्रों को प्रशिक्षण मिलेगा। इसमें अंबाला के 14, भिवानी के 33, चरखी दादरी के 7, फरीदाबाद के 36, फतेहाबाद के 30, गुड़गांव की 29, यमुनानगर कुरुक्षेत्र के 12-12, महेंद्रगढ़ के 19, पानीपत के 7 और पंचकूला से 1 छात्र शामिल होगा। वहीं दूसरा चरण 20 से 22 नवंबर तक चलेगा। जिसमें रेवाड़ी के 24, रोहतक के 11, सोनीपत के 8, झज्जर के 14, जींद के 38, कैथल के 39, करनाल के 9, कुरुक्षेत्र और नूह के 12-12, सिरसा के 33 छात्रों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद तीसरा चरण 23 से 25 नवंबर, चौथा चरण 26 से 28 नवंबर और पांचवां और आखिरी चरण 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
400 students selected will be given free training in government schools


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nq6KGz

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ