पिछले 48 घंटे में 1119 नए पेशेंट मिले, दो पेशेंट की मौत, 1246 ठीक होकर घर लौटे

गुड़गांव में कोरोना संक्रमण के पिछले दो दिन में 1119 नए केस सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात है कि इनसे अधिक ठीक होकर घर लौट गए हैं। ऐसे में एक्टिव केस भी मामूली कमी आई है। जबकि दो पेशेंट की मौत हो गई, जिससे अब तक कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 241 हो गया।

इसके अलावा तक गुड़गांव में रविवार को कुल पेशेंट का आंकड़ा बढ़कर 39387 तक पहुंच गया। वहीं अब तक ठीक हुए पेशेंट की संख्या भी 33156 हो गया। जिला में संक्रमण की रफ्तार पिछले दो दिन में कुछ कम हुई है, लेकिन यह सैंपलिंग व टेस्टिंग कम होने का कारण भी हो सकता है। लेकिन पिछले दो दिन में नए केस से अधिक ठीक होने वाले पेशेंट की संख्या रही है। ऐेसे में एक्टिव केस कमी आई है। पिछले दो दिन में जहां 1119 नए केस मिले हैं, वहीं 1246 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए। जिससे एक्टिव केस घटकर 5990 हो गए हैं। इससे पहले गत 13 नवंबर को 6200 से अधिक एक्टिव केस हो गए थे। रविवार को जहां 515 नए केस मिले, वहीं 667 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1119 new patients found in last 48 hours, two patients died, 1246 recovered and returned home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pqNXwJ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ