उमर खालिद, शरजील इमाम की कोर्ट में वीसी के जरिए पेशी आज

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुए दंगाें की साजिश से जुड़े मामले में रविवार को जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद और शरजील इमाम के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया है। दोनों की न्यायिक हिरासत सोमवार को पूरी हो रही है। इन दोनों को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काेर्ट में पेश किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस ने एडिशनल सेशन जज अमिताभ रावत की काेर्ट में खालिद और इमाम के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं में आरोप लगाए हैं। उन पर दंगा, गैरकानूनी रूप से भीड़ जुटाने, सभा करने, आपराधिक साजिश, हत्या, धर्म, भाषा, जाति के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने के भी आरोप हैं।

इन अपराधाें के साबित हाेने पर मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है। बता दें कि 24 से 26 फरवरी को पूर्वोत्तर दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में 53 लाेग मारे गए थे। जबकि 500 से ज्यादा लाेग घायल हाे गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39a5nb4

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ