तीस से ज्यादा कारोबारियों को सात करोड़ की चपत का आरोपी अरेस्ट

कारोबारियों को ठगने वाले एक जालसाज को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी पच्चीस प्रतिशत एडवांस पेयमेंट देने के बाद सामान उठा लेता था, लेकिन बाकी की रकम अदा नहीं करता था। इस तरह से वह तीस कारोबारियों को सात करोड़ रुपए की चपत लगा चुका था। आरोपी की पहचान पालम कॉलोनी निवासी मनोज कुमार (51) के तौर पर हुई।

पुलिस ने पूछताछ के लिए इसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने एमटेक की पढ़ाई कर रखी है। वह पंद्रह साल तक वह एक कंपनी में बतौर एजीएम काम कर चुका था। आर्थिक अपराध शाखा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया मोती नगर थाने में पराग पाहवा ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस को बताया 12 जनवरी 2018 को एक फर्म को पांच सौ एलईडी टेलीविजन आर्डर पर डिलीवर किए गए थे।

आरोपी ने 34.50 लाख के पीडीसी चैक दिए। लेकिन उस बैंक अकाउंट में कैश ही नहीं था। बाद में पीड़ित को पता चला कि इस तरह केवल वह अकेले नहीं बल्कि आठ अन्य लोग भी धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं, जिनकी पेयमेंट करीब पौने तीन करोड़ रुपए रुकी हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k7fm2F

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ