
(शेखर घोष|) एनडीसीआर बिल्डिंग के आउटर सर्कल इस गेट को आरपीएफ ने सुरक्षा कारणों से ‘सील’ कर दिया है। दैनिक भास्कर ने 29 अक्टूबर को ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा काे खतरा: आउटर सर्कल से बिना किसी रोक-टोक स्टेशन परिसर में पहुंच रहे हैं लोग’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर रेलवे का ध्यान आकर्षित करवाया था।
एनडीसीआर बिल्डिंग के केयर टेकर अपने परिसर के कर्मचारियों के सुविधा के लिए इस गेट को खाेल देते थे। इस गेट पर किसी रेलवे कर्मचारी के तैनात नहीं होने के कारण रेलवे कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग बिना कोई रोकटोक सीपीआरओ कार्यालय, वाशिंग लाइन होते हुए सीधे किसी भी प्लेटफार्म पर पहुंच जाते थे, जिससे कोरोना से लेकर और भी कई तरह का खतरा था।
हमारे लिए रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व प्रथम है। इस गेट से समाचार पत्र के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों के अतिरिक्त आम जनों की भी प्रवेश की जानकारी मिली थी। इसे लेकर संबंधित कार्यालय को भी सूचना दी गई थी। हमने सुरक्षा कारणों से इस गेट को बंद कर दिया है। सारिका मोहन, सीनियर डीएससी, दिल्ली मंडल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JLb4BN
0 टिप्पणियाँ